Breaking News

Hindi Week Celebrations on Vijayawada Division विजयवाड़ा मंडल द्वारा हिंदी सप्ताह का आयोजन




South Central Railway-Vijayawada Division is organizing Hindi Saptah from 10.09.2020 to 16.09.2020. On the inaugural day of Hindi Saptah the birth anniversary of well-known litterateur Shri Bharatendu Harishchandra was celebrated. Smt G. Sumana, Additional Divisional Railway Manager, Operations lit the lamp honouring Shri Bharatendu Harishchandra and inaugurated the Hindi Saptah – 2020 at Divisional Conference Hall, Vijayawada on 10th September, 2020. All Branch officers, members of sub-committee, dealing clerks, librarians virtually participated through a live Webex link online. 

Smt. G. Sumana Additional Mukhya Rajbhasha Adhikari and Additional Divisional Railway Manager/Op, welcomed all and appreciated the efforts of Rajbhasha Department for organising Hindi Week celebrations through online during the currently prevailing circumstances.  She conveyed best Wishes for all the programs to be organized during Hindi week. Smt G. Sumana, ADRM also released the posters containing the slogans of various Hindi Litterateurs.

During this programme Dr. Shyam Sundar Sahu, Deputy General Manager (Official Language), South Central Railway, Mr. Asha Mahesh Kumar, Rajbhasha Adhikari, Vijayawada Division, and Senior Translator Smt Rani Geetesh Kate presented papers on the biography and Hindi Literature of Shri Bharatendu Harishchandra. Smt Rani Geetesh Kate proposed vote of thanks in the end.

* * * * * * *

विजयवाड़ा मंडल पर दिनांक 10.09.2020 से 16.09.2020 तक हिंदी सप्ताह मनाया जा रहा है. दिनांक 10.09.2020 को युग प्रवर्तक सुप्रसिद्ध साहित्यकार श्री भारतेंदु हरिश्चंद्र जी की जयंती के साथ राजभाषा सप्ताह का शुभारंभ किया गया. उद्घाटन समारोह के अवसर पर अपर मुख्य राजभाषा अधिकारी एवं अपर मंडल रेल प्रबंधक/परिचालन श्रीमती जी. सुमना के कर कमलों द्वारा स्टेशनों में प्रदर्शित किए जाने वाले पोस्टरों का भी विमोचन किया गया. यह कार्यक्रम वेबेक्स द्वारा वर्चुअल अर्थात् ऑन लाइन पर विजयवाड़ा मंडल के सभी शाखाधिकारी, उप समिति के सदस्य, डीलिंग क्लर्क, लाइब्रेरियन द्वारा देखा गया. 

अपर मुख्य राजभाषा अधिकारी एवं अपर मंडल रेल प्रबंधक/परि श्रीमती जी. सुमना ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि कोविड-19 प्रभाव को ध्यान में रखते हुए राजभाषा सप्ताह के कार्यक्रम वर्चअल के माध्यम से करना एक अच्छा कदम है. हिंदी सप्ताह के दौरान आयोजित किए जानेवाले सभी कार्यक्रमों के लिए भी उन्होंने शुभकामनाएं दीं.  

इस कार्यक्रम   में प्रवक्ता के रूप में दक्षिण मध्य रेलवे के उप महाप्रबंधक (राजभाषा) डॉ. श्याम सुंदर साहु जी, विजयवाड़ा मंड़ल के राजभाषा अधिकारी श्री आशा महेश कुमार और वरिष्ठ अनुवादक डॉ. रानी गीतेश काटे ने श्री भारतेंदु हरिश्चंद्र की जीवनी और उनकी साहित्य रचना पर वक्तव्य दिया. 

कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन डॉ. रानी गीतेश काटे द्वारा किया गया.    

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में राजभाषा विभाग के वरिष्ठ अनुवादक श्री राम प्रसाद, कनिष्ठ अनुवादक श्रीमती हसीना बेगम, कनिष्ठ अनुवादक श्री ए.वी.एस.एन. मूर्ती, कनिष्ठ अनुवादक श्रीमती भ्रमरांबा और श्रीमती रेवती का योगदान रहा. 




No comments